Instagram Account को Facebook से कैसे link करे |

 Instgram account को facebook  से link (connect)कैसे करे।



हेलो फ्रेंड्स आज का टॉपिक है कैसे हम अपने instgram account को facebook से link(connect) कर सकते है। जिससे यदि हम facebbok  में कोई post पब्लिक करे तो वो ऑटोमैटिक instgram में भी पोस्ट हो जाए।


आज के समय में देखा जाय तो जयदातर बिजनेसमैन ,डिजिटल मार्केटर ,लोगो अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म का यूज करते है।

आज सोशल मीडिया नेटवर्क इंस्टाग्राम और फेसबुक का सबसे जायदा यूज किया जाता है। 


https://drive.google.com/file/d/1Sp4gTsXPCC_fhJdzGjs9qhcljvuuAxg1/view?usp=drivesdk इंस्टाग्राम को फेसबुक  से लिंक करने के लिए नीचे बताए गया स्टेप को फॉलो करे:-


  • Instagram ko open kare  



  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रोफाइल ऑप्शन को क्लिक करे।



  • सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।



  • अकाउंट पर क्लिक करे ।



  • Sharing to other apps पर क्लिक करे।



  • Facebook पर क्लिक करे ।




  • इस तरह आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक अकाउंट  से कनेक्ट हो जायेगा ।



इंस्टाग्राम को फेसबुक से अनलिंक कैसे करे ।


  • सबसे पहले फेसबुक पेज ओपन करे। 



  • सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।



  • इंस्टाग्राम ऑप्शन को क्लिक करे ।



  • Disconnect पर क्लिक करे ।


  • Disconnect account पर क्लिक करे 

  •  इस तरह से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक पेज से अनलिक हो जायेगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ